Ashtami Navami Date Time 2025: पिछले छह दिनों से शारदीय नवरात्रों ( Shardiya Navratri 2025) के दौरान माता रानी के जयकारे गूंज रहे हैं. मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. अब, छह दिन बीत जाने के बाद, बारी आती है महा अष्टमी (Maha Ashtmi) और महा नवमी ( MahaNavmi) की, जब श्रद्धालु कन्या पूजन (Kanya Pujan)कर अपने नौ दिवसीय व्रत का समापन करते हैं. हालांकि, इस बार इन तिथियों को लेकर भक्तों में काफी दुविधा है, क्योंकि इस साल शारदीय नवरात्रि 9 नहीं, बल्कि 10 दिनों की है! इसी कारण अष्टमी, नवमी और दशहरे की सही तारीखों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. हम आपकी इसी उलझन को दूर करेंगे और आपको सप्तमी से लेकर दशहरा (विजयादशमी) तक की एकदम सही तिथियां बताएंगे.Ashtami Navami Date Time 2025: Ashtami Navami Kab Manayi Jayegi,Vrat Kab Rakha Jayega ? <br /> <br />#ashtamipuja2025 #ashtami #ashtamikabhai #ashtamitithi #ashtamivratkab2025 #ashtamivideo #navratriashtami #shardiyanavratri #shardiyanavratri2025 #navami #navamidate2025 #navamikabhai #navamivratkab2025